जमानियां। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में जारी लॉक डाउन के चलते लोग घरों में है तथा प्रशासन बराबर हिदायत दे रहा है कि आप अपने घरों में ही रहे, बाहर बिना जरूरी काम के कतई न निकले, अन्यथा स्थिति बेकाबू हो जायेगी।
इस महामारी की वजह से लोगो को मुँह पर मास्क आदि लगाकर एक मीटर दूर से ही बात करने व सामानो की खरीदारी करने के लिए शासन से दिशा निर्देश दिया जा रहा है। जिसको अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने वालों के लिए भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि सरकार के गाइड लाइन के हिसाब से सेनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन आदि का उचित प्रबंध करके राशन बाटना व एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर अपने नम्बर का इस कड़ी घुप में इंतजार करना बड़ा कष्टदायक लग रहा है। धूप होने की वजह से एक मीटर की दूरी पर बने गोले में अपने न खड़ा होकर झोले व बोरियों को रखकर अपने छाये में रहकर क्रमश बोरियों को आगे बढाया जा रहा है वो भी सुरक्षा के साथ। जो चर्चा का विषय बना हुवा है। बताते चले कि सुरक्षा को देखते हुये राशन लेना व देना दोनों चुनौती पूर्ण लग रहा है। क्योकि दुकानदार उपभोक्ता के अंगुली को बायोमेट्रिक मशीन पर तो जरूर रखवायेगा और यदि मशीन ने अंगुली का निशान नही लिया तो दुकानदार अंगुली पकड़कर बायोमैट्रिक मशीन पर रखवाते है। ऐसे में जरा सी भी असावधानी खतरे को जन्म दे सकती है। ऐसे में सभी दुकानदारों को चाहिए कि सुरक्षा का पूरा ध्यान दे अन्यथा भारी परिणाम भुगतने पड़ सकते है।