Skip to content

महिला महाविद्यालय बना आइसोलेशन सेंटर

जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में तहसील प्रशासन की ओर से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जिसमें विदेश, अन्य जनपद तथा राज्य से आए लोगों को कोरोनटाइन करने के लिए रखा जा रहा है। गुरुवार को 126 बाहरी लोगों को इस आइसोलेशन सेंटर में लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में बाहर से आए 126 लोग शाम करीब 4 बजे दो बसों सेे पहुंचे। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के 7 कमरों में बाहर से आए लोगोंं को रुकनेे के लिए व्यवस्था की गई है एक कमरे में 18 लोगों को  रुकवाया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगोंं के खाने-पीने नहाने शौचालय आदि पूूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से कीीी गई है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि यह 126 लोग जो आइसोलेशन सेंटर मेंं लाए गए। यह सभी दिल्ली से आए हैं जो बक्सर, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य जगहों के रहने वाले हैं। जिन्हेंं एहतियात के तौर पर आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है।