Skip to content

शिक्षक नेताओं ने बेसहारा लोगों के लिए बढ़ाए हाथ

गाजीपुर। जनपद में गरीबों, मजदूरों, बेसहरा लोगों की सहायता के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी की अपील कारगर होती दिख रही है।

रेवतीपुर के खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव तथा शिक्षक नेता दिनेश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, तथा प्राथमिक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी के विशेष प्रयास से ब्लाक के शिक्षकों द्वारा मदद की सामग्री मुहैय्या कराई जा रही है। शिक्षकों नें अभी तक 114 परिवारों के लिए खाने के सामान की पैकिंग की है। प्रत्येक पैकेट एक परिवार के लिए है। जिसमें आटा १० किलो, चावल १० किलो दाल दो किलो, नमक एक किलो, चीनी १ किलो, आलू ५ किलो, सरसों का तेल १ किलो, हल्दी, मसाला, साबुन सभी एक पैकेट बनाकर आज खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर को प्राप्त कराया गया। इस राशन बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशासन व्यवस्था अनुसार वितरित करेगा। इस मौके पर सत्यप्रकाश, प्रेम उपाध्याय, दिनेश सिंह यादव, क्ऋष्ण कुमार सिंह, भगवती प्रसाद तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव, मनोज भारद्वाज, सुजीत कुमार मौजूद थे।