Skip to content

समाजसेवी राजीव यादव ने गरीबों के मदद के लिए बढ़ाया कदम

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के सिगेंरा गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य व युवा समाजवादी पार्टी व समाजसेवी राजीव यादव राजू ने गरीबों के मदद के लिए बढ़ाया कदम लोगों द्वारा किया जा रहा सराहना।

मालूम हो की देश में फैले कोरोना वायरस माहमारी के मद्देनजर क्षेत्र में रोज कमाने खाने वाले व झुग्गी झोपङी में निवास करने वाले गरीब असहाय निर्धन मजदूर लोगों के सामने भर पेट भोजन खाने की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।जिससे निजात व भर पेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा दिलों की धड़कन के रूप में क्षेत्र में विख्यात राजीव यादव राजू ने दिखाई दरियादिली और शुक्रवार को करदह कैथवली गांव पहुंच कर दूसरे जनपद के निवास कर रहे दर्जनों मजदूर परिवारों को खाद्य पदार्थ व सामाग्री का वितरण किया तथा कंसहरी गांव के जलालाबाद मोङ स्थित आधा दर्जन परिवारों को भी राशन सामाग्री वितरण कर पुनीत कार्य के भागीदार बनें। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि भोजन विकट समस्या से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास है। जिसे आगे भी किया जाता रहेगा। मानव सेवा जीवन का सबसे पुनीत कार्य हैं गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम है। इसे हर सम्पन्न व्यक्ति को करना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।