सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सतरामगंज बाजार स्थिति सब्जी मंडी में कोरोना कोविड19 के वैश्विक महामारी में लाक डाउन के कारण आवश्यक सामान जनता को उपलब्ध कराने के लिए सुबह खोले गये दुकानों में सोमवार को भारी भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ख्याल नहीं रहा।
बताते चलें कि क्षेत्र के दिलदारनगर में मरकजी जमात से आए लोगों के संपर्क में आने वाले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण दिलदारनगर बाजार को बिल्कुल बंद कर दिए जाने के बाद उक्त बाजार जाने वाले क्षेत्र के बड़े गांवो में शुमार उसिया गांव के लोग भी सोमवार को सब्जी व आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए सतरामगंज बाजार में आने के कारण लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । जिससे सोशल डिस्टेंस का कोई भी ख्याल नहीं रहा प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करने के बावजूद भी लोग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए सब्जी व राशन की दुकान पर भारी भीड़ जमा रहे वहीं प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करता रहा बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड व सतरामगंज बाजार में आवश्यक सामानों जैसे दूध राशन व सब्जी की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक खोलने की छूट दे रखी है । दो घंटे की छूट के कारण समय कम होने से लोगों की भारी भीड़ सब्जी मंडी व राशन की दुकानों पर लग जा रही है जिसमें लोग सोशल डिस्टेंस का कोई भी ख्याल नहीं रख रहे है ।