सेवराई(गाजीपुर)। कोरोना कोविड19 वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन के बाद बंद दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट के साथ ही किराए पर लिए गए दुकानों का भाड़ा का आर्थिक बोझ को ध्यान में रखते हुए स्थानीय तहसील के सतरामगंज बाजार में सेवराई गांव के कुछ मकान मालिकों द्वारा व्यवसायिक मकानों का किराया माफ करने की खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद उससे प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के चचेरे छोटे भाई रणजीत सिंह उर्फ डुडु सिंह ने भी मंत्री कटरा के अपने सभी दुकानदारों का एक माह का किराया माफ करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि लाक डाउन की स्थिति जब तक इस मार्केट में रहेगी अपने मकान के दुकानदारों का किराया आगे भी माफ करते रहेंगे। बंद किए गए दुकानों का जब दुकानदारों का व्यवसाय ही बंद हो गया है तो ऐसी स्थिति में सभी दुकानदारों के किराया समाज हित में माफ करने का फैसला किया। मकान मालिक के इस घोषणा के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है ।