Skip to content

घरों पर ही करें इबादत

जमानिया। नगर स्थित वकफ शाही जामा मस्जिद के सेक्रेटरी / मोतवल्ली मौलाना मोहम्मद तनवीर रजा ने बताया कि शबे बरात 9 अप्रैल को है और क्षेत्र में लॉक डाउन है। ऐसे में उन्होंने लोगों से गुजारिश भी की कि वह घर में रहकर इबादत करें।

मरहूमीन को ईसाले सवाब करें‚ कजाए उमरी पढ़ें‚ नमाज ए नफील पढ़ें‚ तिलावते कुरान करें‚ सदका करें‚ भूखों को खाना खिलाएं और अल्लाह से दुआ करें। अल्लाह ताला कोरोना जैसी महामारी से हिंदुस्तान और दिगर मूलक के लोगों को महफूज रखें। इस बीमारी से हम सबको बचाएं उन्होंने तमाम मुसलमानों से यह भी कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें घर में रहकर ही इबादत करें मस्जिद, कब्रिस्तान , मजारों पर ना जाएं शोर शराबा पटाखा किसी भी तरह का कोई भी गैर शरई काम ना करें और शासन प्रशासन का साथ देते हुए लाक डाउन का पालन करें। इस महामारी बीमारी से जो लड़ाई आज मुल्क लड़ रहा है‚ उसमें हम सबको साथ देना है और हम सब इस लड़ाई को इंशाल्लाह जीतेंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया के त्यौहारों मे फिजूल खर्च से अच्छा है कि गरीबों यतीम को जरूरत के सामान मरहूमीन के नाम पर सवाब की नियत  से दिया जाए।