गाजीपुर। रिलायंस फ़ाउंडेशन और एसबी ऑल इंडिया ट्रस्ट के माध्यम से समर गार्डेन, अहमद नगर, खुशहाल गार्डेन, जाकिर कॉलोनी, राधना इनायतपुर और बहरोड़ा मे करीब 370 मजदूर, रिक्शा चालक और भिखारी समुदाय में लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री के तौर पर आटा, दाल, तेल, चीनी और मसाले एक पैकेट मे रखकर वितरित किया गया।
रिलायंस फाउंडेशन पूरे देश में इस तरह के वितरण का आयोजन कर रही है। रिलायंस फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं पशुपालन विभाग के साथ जिले स्तर के सभी विकास कार्यों में तकनीकी सहयोग से किसानों की जीविका को उन्नत बनाने का सहयोग प्रदान कर रही है I रिलायंस फ़ाउंडेशन ने प्रदेश में निः शुल्क हेल्पलाइन नंबर 18004198800 सेवा भी शुरू की है जिस पर कोई भी कृषक या आमदमी सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 09:30 से शाम 07:30 के बीच सीधे वैज्ञानिकों से कृषि, पशुपालन, मौसम एवं सरकारी योजनाओं का परामर्श लिया जा सकता है।