जमानिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हुए लॉक डाउन की वजह से प्रतिदिन कमाने खाने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कर्मवीर प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। खाद्य सामग्री देने के साथ ही उन्हें जागरुक भी किया जा रहा है।
इस दौरान स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 17 के सभासद प्रमोद यादव ने अपने पड़ोसी मनोज गुप्ता के साथ घर घर जाकर दर्जनों गरीब व जरूरत मंद लोगो को अपने हाथ से अपने आवास पर पैक किये खाद्य सामग्री के पैकेट को वितरित किया। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल,आलू, प्याज, मिर्च, मसाला, साबुन आदि सामग्री मौजूद था। इस दौरान प्रमोद यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी समर्थवान लोगो को गरीबो की मदद करनी चाहिए। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार से खाने के लिए कोई परेशानी न उठानी पड़े और सरकार द्वारा दिये जा रहे गाइड लाइन का ख्याल करते हुये लॉक डाउन में आप लोग घरों में रहे व प्रशासन का सहयोग करे। हमेशा हाथ को साबुन से धोते रहे व लोगो से दूरियां बनाये रहे ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।