जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के महेवा – जीवपुर संपर्क मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 5 बजे लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने एक युवक को नाजायज 45 शीशी देशी शराब के साथ पकड़ कर कोतवाली ले आयी। मंगलवार की सुबह पकड़े गये अभियुक्त को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति डॉक डाउन को तोड़ते हुए देशी शराब गांव में बेचने जा रहा है। जिस पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार को मय हमराह मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को मय शराब पकड़ कर कोतवाली ले आयी। पुछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम रामू राम पुत्र रामरती निवासी जीवपुर धाना जमानियां बताया। अभियुक्त द्वारा अवैध शराब के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बताया कि पकड़े गये 45 शीशी देशी शराब महेवा ठेके के सैल्स मैन मनोज यादव निवासी अनिहरा थाना- सुहवल द्वारा दिया गया था। बताया कि महेवा गांव स्थित ठेका के अनुज्ञापी मालिक बब्लू राम निवासी सैदाबाद थाना-जमानियां जनपद-गाजीपुर है। अभियुक्त के मुताबिक मालिक व सैल्समैन शराब बेचने के लिए मुझे बुला कर देते है तथा अभियुक्त घुम धुम कर गाँव में मंहगे दामों में बेचता है। बरामदगी के आधार पर धारा 60 ईएक्स एक्ट व 188/269/270 2c का अभियोग थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरीक्षक संतोष कुमार‚ कांस्टेबल विवेक पाण्डेय, कांस्टेबल सागर भारतीया‚ कांस्टेबल रत्नेश कुमार‚ कांस्टेबल बलवंत सिंह‚ कांस्टेबल गोविन्द कुमार निर्मल‚ कांस्टेबल मंगल यादव मौजूद रहे।