Skip to content

भोजन,चना व फल खिलाकर इंसानियत का दिया गया संदेश

सेवराई(गाजीपुर) कोरोना कोविड19 की वैश्विक महामारी से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं जानवर भी भोजन के लिए तरसने लगे हैं।

ऐसी स्थिति में स्थानीय तहसील क्षेत्र के जागृत युवा कल्याण समिति सतरामगंज बाजार के युवाओं द्वारा मंगलवार को सैकड़ों बंदरों व कुत्तों को पका पकाया भोजन , फल व भिगोया गया चना आदि खिला कर इंसानियत का संदेश दिया समिति के सदस्य राजू कुमार जायसवाल ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से लाख डाउन में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सतराम गंज बाजार के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को जनता के सहयोग से प्रतिदिन चावल दाल सब्जी फल आदि आवश्यक सामान वितरित किया जाता है जिससे लाख डाउन में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कोई भी लोग भूखा न रहने पाए । इस मौके पर संजय गुप्ता ,अरुण रौनियार (बिट्टू), राजू जायसवाल , मोनू युवराज ,शोभनाथ जायसवाल (सुख्खू ) आदि लोग उपस्थित रहे ।