जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी के निदान हेतु अपने अंशदान स्वरूप एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बताया कि सभी प्राध्यापक,कर्मचारियों का एक दिन का वेतन जो रुपए 84500(चौरासी हजार पांच सौ रुपए) है, कोविड केयर फंड में भेजा जाएगा। महाविद्यालय के शिक्षकों डॉ. देवेन्द्र नाथ सिंह, डॉ. (श्रीमती) विमला देवी, डॉ. मदन गोपाल सिंहा, डॉ.शशि नाथ सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. अरुण कुमार, डॉ.(श्रीमती) शुभ्रा सिंह, डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ. (श्रीमती)अरुंधती त्रिवेदी, मनीष कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अवधेश कुमार राव,प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, राधेश्याम राम, रीता देवी, मुन्ना राम, कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार, (श्रीमती) शीला सिंह, बलिराम सिंह, वीरेंद्र कुमार राय राजभर, संजय सिंह के वेतन से की गई कटौती मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष कोविड केयर फंड में 84500 की धनराशि भेजी जाएगी।