Skip to content

जूम एप के द्वारा जिलाधिकारी ने किया संबोधित

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सूचना विज्ञान केंद्र से नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक गंगा दूत, युवा क्लब के पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के संकट से बचाव के संबंध में जूम ऐप के माध्यम से संबोधित किया l

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि अपने- अपने गांव में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहेl सरकार अपनी तरफ से पूरी मुस्तैदी के साथ हर संभव प्रयास कर
रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि गांव में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का प्रयास करें साथ ही समुदाय को भी जागरूक करें कि प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क लगावे। घर से बाहर ना निकले। जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों से गांव स्तर की जानकारी ली तथा आ रही समस्याओं का निराकरण भी सुनिश्चित कराया। अंत में
उन्होंने स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी सकट मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हो सकता। सरकार द्वारा दिए जा रहे सुझाव का पालन करे। हमें पूरा विश्वास है कि आपके इस प्रयास से 14 अप्रैल तक कोरोना को भगाने में हम सभी लोग सफल होंगेl इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सदर एसडीएम प्रभास कुमार, उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, अखिलेश जायसवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, विनय कुमार सिंह जिला प्रबंधक, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, नमामि गंगे के डीपीओ बृजेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र का सुभाष चंद्र उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के जिला कपिल देव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।