Skip to content

शार्ट सर्किट से गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख

नगसर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ढ़ढ़नी भानमल राय गांव के उतरी तरफ सिवान में एचटी तार के आपस मे शार्ट सर्किट होने से शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे के करीब कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सिवान में उठ रहे धुँआ को देखते ही जो जहा था वही से आग बुझाने के लिये झाड़ी या बाल्टी आदि लेकर दौड़ पड़ा।फोन से सुहवल थाना को सूचना दी गई तुरन्त ही अपने हमराहियों को लेकर हल्का के दरोगा सत्यनारायण यादव मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचित किया लेकिन फायर बिग्रेड के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया था।
ग्रामीणों के अनुसार 6,7 बीघा खड़ा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामदरश कुशवाहा ने बताया कि रमेश कुमार राय चंदन ,दयाशंकर राय ,सन्दीप राय आदि के खेत मे बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लगने से गेंहू की फसल जली है इसकी जानकारी ऊपर के अधिकारियों को भी दे दी गई है।