Skip to content

रामलीला समिति सेवराई ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिये दिये 11 हजार रूपये

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अति प्राचीनतम धार्मिक , सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समिति सेवराई द्वारा कोरोना कोविड 19 की वैश्विक महामारी से लाक डाउन के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समित सेवराई भी मुख्यमंत्री आपदा सहायता कोष मे ग्यारह हजार रुपये योगदान किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए रामलीला समिति के सचिव सुमन्त सिंह सकरवार ने बताया कि देश की इस वैश्विक आपदा में जहां बड़े-बड़े उद्योगपतियों द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है वही सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समित सेवराई द्वारा यह छोटा सा प्रयास ग्यारह हजार रुपये का योगदान मुख्यमंत्री आपदा सहायता कोष में देकर समिति द्वारा राष्ट्रीय सहभागिता का निर्वहन किया गया ।संस्था के सचिव सुमन्त सिंह सकरवार ने बताया कि 1883 में गांव के पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया यह रामलीला समिति देश के किसी भी आपदा में अपना यथासंभव सहयोग देने का प्रयास करती रही है । वही इस संस्था द्वारा बिना दहेज की शादी भी अपने खर्च से वैदिक विधि विधान से कराया जाता है ।