गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा वाराणसी और ग़ाज़ीपुर के कृषकों के लिए एक डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 अप्रैल को किया गया।
इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन के द्वारा कॉन्फ्रेंस पर जोड़ा गया एवं उनके मौजूदा वर्तमान परिस्थिति पर उनका मार्गदर्शन किया गया जिसमें कोरोना वाईरस से बचाव, जागरूकता तथा मौजूदा समय में खेती-बाड़ी से संबंधित कार्यक्रम को किस प्रकार संचालित करें एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह के द्वारा दी गयी, इस कार्यक्रम के दौरान ग़ाज़ीपुर तथा वाराणसी जिले के किसान भाइयों ने टेलीफोन के माध्यम से प्रतिभाग किया इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए किसानों को मार्गदर्शन दिया गया