Skip to content

पुष्पवर्षा कर कोरोना योद्धाओं का नागरिको ने किया जोरदार स्वागत

ज़मानियाँ। स्थानीय नगर के कस्बा बाजार व स्टेशन बाजार में शनिवार को कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में नगर का पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन के पालन करने हेतु नागरिकों को जागरुक किया गया। नागरिको ने पुष्पवर्षा कर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया व जोरदार स्वागत किया।

जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस टीम स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में लाउण्डस्पीकर के द्वारा लोगों को घर से बाहर न निकलने व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की अपील की गई। बताया गया कि यदि लॉक डाउन का पालन नहीं किया जाएगा तो इस महामारी की रोकथाम संभव नहीं है। जो भी व्यक्ति लॉक डाउन एवं उनके नियमों का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर के लोगों ने इन करोनों योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया तथा संभ्रात नागरिकों ने भी घरों की छतों व बालकनी पर खड़े होकर पुलिस टीम व स्वास्थ्य टीम का आभार प्रकट किया। भ्रमण के दौरान कोतवाली प्रभारी ने दुरहिया के पास डोम बस्ती में लंच पैकेट तथा चक्काबॉध झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को लंच पैकेट के साथ-साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया। राशन पैकेट में आलू , चावल, दाल, आटा, नमक, तेल व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध थे। कंट्रोल रूम के सूचना के आधार पर तासिक शेक पुत्र जनजुक शेख निवासी बड़ेसर नहर के पास राशन न होने पर राशन व लंच के पैकेट दिए गए व आश्वस्त किया गया कि आगे भी जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा जोरदार सम्मान मिलने से कोरोना योद्धाओं का हौसला बुलन्द हो गया तथा दोनों ही टीमों ने नागरिकों का धन्यवाद किया। उक्त मौके पर प्रा०स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. रूद्रकांत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उप निरीक्षक संतोष कुमार, चौकी इंचार्ज देवरिया राजीव कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज रेलवे स्टेशन अनिल कुमार पांडे, कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल गोविंद निर्मल कांस्टेबल रत्नेश, कांस्टेबल सुजीत सिंह, कांस्टेबल विवेक पांडे आदि लोग मौजूद रहे।