मरदह(गाजीपुर)। थाना के बगल में लाक डाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वेवजह लोग सड़क पर दिन रात चहलकदमी करते नजर आ रहें। स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मंडी में कोरोना कोविड19 के वैश्विक महामारी में लाक डाउन के कारण आवश्यक सामान जनता को उपलब्ध कराने के लिए सुबह खोले गये दुकानों में लगातार भारी भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ख्याल नहीं रहा।
रविवार को सब्जी व आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए मरदह बाजार में आने के कारण लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।जिससे सोशल डिस्टेंस का कोई भी ख्याल नहीं रहा प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करने के बावजूद भी लोग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए सब्जी व राशन की दुकान पर भारी भीड़ जमा रहे वहीं प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करता रहा बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा छूट के कारण समय कम होने से लोगों की भारी भीड़ सब्जी मंडी व राशन की दुकानों पर लग जा रही है जिसमें लोग सोशल डिस्टेंस का कोई भी ख्याल नहीं रख रहे है।