Skip to content

वैश्विक महामारी से निपटने के लिए स्वयं सेवक,सेविकाओं ने बढ़ाए हाथ

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम स्थिति का सामना करने के लिए आप सभी से लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने का अनुरोध करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार आप सभी सम्मानित अभिभावकों, शिक्षार्थियों और क्षेत्र के खासो आम से यह अनुरोध करता है कि आप सभी अपने घर में रहें और साबुन से अपना हाथ बीस सेकेंड तक धोएं, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और सुरक्षित रहें।

इस भीषण महामारी से मुक्ति की लड़ाई में सहभागिता करते हुए स्वयंसेवक सेविकाओं स्वयं उत्साह से 295मास्क तैयार किए जिसमें पूर्व स्वयं सेविका शना परवीन और पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया का छोटा भाई संदीप ने तत्परता लग कर कार्य को अल्प अवधि में संपादित किया इस हेतु रा.से.यो.परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ये मास्क स्टेशन बाजार,मान्यवर कांशीराम आवास योजना,चक्का बांध में जरूरतमंदों में निः शुल्क वितरित कराए गए। नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डा.वी.एस. पांडेय के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार की आर्थिक सहायता से 40 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री साबुन,टूथपेस्ट आदि वितरित कराया गया। प्रमोद कुमार यादव, चंद्रलोक शर्मा,सतीश जायसवाल, मंजय सिंह, रौशन सिंह,वर्तिका सिंह, पल्लवी सिंह,राहुल कुमार, कुश तिवारी, रूपा तिवारी,शानू तिवारी, पूजा पांडेय आदि लाक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में सकुशल अपनी सेवाएं एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार अपने स्तर से लोगों की सेवा में यथा संभव प्रयास रत है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस वैश्विक महामारी से विश्व को जल्द निजात मिले और भारत जीते और कोरोना हारे।

स्वयं सेविका अपने हाथों से तैयार करती मास्क