Skip to content

कला के द्वारा बच्चें ने दिया जागरूकता का संदेश

जमानियाँ। कोरोना के जंग में पूरी दुनिया इस वक्त परेशान है। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखना है। इसके लिये हमारे प्रधानमंत्री व अन्य स्वास्थ्य संगठन सभी लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह कर रहे हैं, लॉक डाउन किया गया है, हॉट स्पॉट को पूरी तरह से लॉक किया गया है पर कहीं- कहीं ये देखने को आ रहा है कि लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

हमारे सुरक्षाकर्मी भी इनको समझाने में काफी मसक्कत कर रहे हैं। इसमें बच्चे काफी समझदारी भरे संदेश तमाम तरह से सोशल मीडिया आदि के द्वारा दे रहे हैं। इन्हीं सब को देखकर चित्रकला बनाने के शौकीन सैंट मैरिज कान्वेंट स्कूल ज़मानियाँ , गाजीपुर के कक्षा 5 C के छात्र हिमांशु सिंह यादव ने अपने एक चित्र के द्वारा सबको यही संदेश देना चाहता है कि घर में रहें, अगर सुरक्षा कर्मियों का सहयोग नहीं करेंगे तो अब डण्डे से होगी बात तथा दूसरे से हाथ साफ करते रहने की नशीहत दे रहे हैं। हाथ को बार-बार साबुन से धुलते रहें। कोरोना के इस जंग में सभी लोग मिलकर सहयोग करें।