जमानिया। नगर के कस्बा बाजार में मंगलवार को कोतवाल राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर में जागरूकता एवं मास्क के वितरण के लिए निकली। इस दौरान एक तीन वर्ष का बच्चा इन कोरोना योद्धाओं को देख कर सलूट करने लगा।
पूरे देश में पीएम मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन है और लोग भी इसका पालन पूरी ईमानदारी से कर रहे है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक, नगर से लेकर गांव तक लोग घरों दुबके हुए है। इस दौरान शाम करीब पांच बजे जब नगर में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रही थी। तो वही इस पहल पर छत और अपने घर के दरवाजे पर निकल कर लोग तालियां बजा रहे थे। इसी दौरान वार्ड नंबर 21 अंसारी मोहल्ले का रहने वाला एक तीन वर्षीय बच्चा कार्तिक गुप्ता पुत्र जयशंकर गुप्ता अपने घर के दरवाजे का एक पल्ला हल्का का खोल कर पुलिस कर्मी को सलूट करने लगा और जब पुलिस कर्मी आगे बढे तो बाय बाय करने लगा। इसी बीच जमानियां स्टेशन के चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय की नजर तालियों की गड़गडाहट के बीच उस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने भी बच्चे को सलूट कर बच्चे का जवाब दिया। यह पूरा वाक्य कैमरे में कैद हो गया। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियों को खुब पसंद कर रहे है।