Skip to content

राष्ट्रीय सेवा योजना ने जरूरतमंद को उपलब्ध कराया खाद्यान्न

जमानियां। 15 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा ने राज्य के सभी जनपद नोडल अधिकारियों एवं विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयकों से जूम मीटिंग की।

इस जूम मीटिंग में समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को अपने स्वयंसेवकों को दीक्षा ऐप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रत्येक जनपद से कम से कम 100 स्वयंसेवकों की सूची तैयार रखने का तात्कालिक निर्देश दिया गया, ये स्वयं सेवक जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित किए जाएंगे एवं राहत सामग्री वितरण कार्य में लगाए जाएंगे। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर, उनके आने-जाने की व्यवस्था करने, उनको सुरक्षा किट उपलब्ध कराने आदि प्रश्नों पर डॉक्टर अंशुमाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।मीटिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव, जनपद गाजीपुर नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव, समता महाविद्यालय सादात के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार आदि ने सहभागिता की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मास्क वितरण की सराहना की इस पर राज्य संपर्क अधिकारी एवं क्षेत्रीय निदेशक ने सम्बन्धित स्वयं सेवक सेविकाओं को सम्मानित करने की बात कही।
वहीं आज लाक डाउन की वजह से जनपद गोरखपुर के जमानियां स्टेशन पर फसे आठ, दस मजदूर हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के आवास पर पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई। डॉ.शास्त्री ने अपने महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रयोगशाला सहायक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए 40 किलो चावल, 30 किलो आटा आदि उन्हें दिलवाया। खाद्यान्न पाने पर उनकी खुशी देखने योग्य थी। स्वयं सेवक सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मुसहर टोली में 73 मास्क वितरित कर सबसे लाक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया।आज मास्क वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व स्वयं सेवक पवन कुमार चौरसिया ने किया। कार्य क्षेत्र का चयन डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम द्वारा किया गया।