सुहवल। सडक हादसे में घायल युवक की मौत । मचा कोहराम । अमरोहा जनपद के गजरौला में सोमवार की सुबह हुए सडक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी स्थानीय गाँव निवासी एवं दवा कंम्पनी में कार्यरत अमित कुमार राय पुत्र प्रमोद राय उम्र करीब 23 वर्ष की मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान मेरठ के एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई।
,घटना के बाद पहुँची मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंजने के साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया आननफानन में परिजन वाहन से घटना स्थल के लिए रवाना हो गये । वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्मार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद परिजन सडक मार्ग से एंम्बुलेंस से गाँव के लिए चल पडे है ।जिनके गुरुवार की दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है, पुत्र के मौत की खबर मिलते ही मां बृजबाला देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिन्हें सांत्वना देने के लिए अगल-बगल सहित नाते रिश्तेदार आज सुबह से ही पहुंच रहे है, युवक की मौत के बाद गाँव में मरघट सा सन्नाटा पसरा है सभी परिजन अपने कलेजे के टुकडे की राह देख रहे है, मालूम हो कि युवक अपने गजरौला में अपने कमरें से पैदल ही सब्जी लेने के लिए निकला सडक किनारे सब्जी खरीद रहा था इसी दौरान पिछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह हवा में लहराते हुए सीधे जमीन पर आ गिर पडा जिससे की उसके सर में गंभीर चोटें आई थी ,तुरंत लोगों ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में ले गये जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई । परिजनों के मुताबिक युवक अंतिम बार फरवरी माह में अपने घर आया था, वह अपने दो भाईयों में छोटा था जबकि उसका बडा भाई ओंमप्रकाश राय घर रह तैयारी करता है, जबकि पिता घर पर ही रह खेती-बारी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है ।मृत अमित कुमार राय अपने हम उम्र के लोगों में काफी होनहार था पढने में भी वह तेज था ,गाँव के समाजिक कार्यों में वह बढ-चढ कर हिस्सा लेता था उसकी इच्छा किसी उच्च पद पर पहुँच परिवार का नाम रौशन करने की थी लेकिन ख्वाब अधूरा रह गया ।