सेवराई(गाजीपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण आवश्यक सामानों सब्जी राशन व दूध की दुकान खोल कर लोगों को उपलब्ध कराए जाने की शासन के आदेश के बाद अचानक शुक्रवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप सतरामगंज बाजार बन्द कर दिये जाने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
प्रतिदिन की तरह सुबह जब आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे तो सभी दुकाने बंद पड़ी थी शासन के आदेश पर लोगों को आवश्यक सामानों की परेशानियों को देखते हुए बाजार की आवश्यक सामानों दूध राशन व सब्जी की दुकाने सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक खोली जा रही थी । लेकिन अचानक शुक्रवार की सुबह जब लोग बाजार पहुंचे तो सभी दुकाने बंद पड़ी थी दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा दुकान अगले आदेश तक बंद करने के लिए कहा गया है जिसके कारण दुकान नहीं खोली गई है । वही जब इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी जमानियां से बात करने का प्रयास किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया । और मजे की बात तो यह है कि जब इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह से बात किया गया तो उन्हें भी दुकानें बंद होने की कोई जानकारी ही नहीं थी उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुझे दुकान बंद करने का कोई भी आदेश नहीं प्राप्त हुआ है दुकान क्यों बंद है इस बात की भी जानकारी मुझे नहीं है ।