सेवराई(गाजीपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए हुए लॉक डॉउन के कारण युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर का जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया गया। प्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने लाक डाउन का पालन करते हुए सेवराई गांव स्थित पैतृक आवास पर युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचार थे । जिनके विचारों को सुनने के लिए सदन में बड़े सम्मान के साथ लोग शांत होकर उनके बातों को सुनते और उस पर अमल करने का प्रयास करते थे । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी सदन में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था कि संसद और न्यायालय का आदेश रखी की रखी रह जाती है लेकिन जब गरीबों की पेट में भूख की आग जलती है तो बड़ी-बड़ी महले व सरहदें खत्म हो जाती है । आज देश उसी दौर से गुजर रहा है । उन्होंने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर बात करते हुए कहा कि इतने लाक डाउन के बावजूद भी बहुत ही पॉजिटिव मरीज मिलते जा रहे हैं यह हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्यपुर्ण बात है । इसलिए मैं कहूंगा कि बहुत बड़ी वैश्विक महामारी है इससे पहले भी प्रथम विश्व युद्ध में करोड़ों लोग मरे थे और फिर उसी हालात पर यह देश पर पहुंचा है । अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा शक्तिशाली देश है इसके बावजूद भी ऊपर वाले के आगे किसी का बस नहीं चलता है उनकी लाठी में आवाज नहीं होती इसलिए मैं अपने समस्त क्षेत्रवासियों प्रदेशवासियों से अपील करूंगा कि लाक डाउन का भरपूर ख्याल रखते हैं सोशल डिस्टेंस बनाए रखें । उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से भी मांग किया कि देश का कोई भी गरीब मजदूर भूखे नहीं मरना चाहिए मैं खुद भी इस कार्य में लगा हुआ हूं । और इस विपत्ति काल में मैं गांव में ही रह कर गरीब दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर ख्याल रखते हुए भोजन व आवश्यक सामान उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास कर रहा हूं । उन्होंने पत्रकारों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि इस महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर आज पत्रकार जिस तरह से गरीबों की आवाज बने हुए हैं उनके जज्बे को भी सभी लोगों को सलाम करना चाहिए और केंद्र तथा प्रदेश सरकार को इन पत्रकारों के परिवार लिए भी कोई आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए । उक्त मौके पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह व गोपी सिंह मौजूद रहे।