जमानियां। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह एवं कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश एवं बिहार नदी सीमा अंतर्गत धुस्का तथा गायघाट गांव का स्थलीय औचक निरीक्षण कि तथा आस पास मौजूद ग्रामीणों से रूबरू होकर जनसमस्याओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली। कोरोना वायरस संक्रमित महामारी कोविड 19 को गम्भीरता से लेते हुए। केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी से बच बचाव के लिये 3 मई तक लोगों को घरों में कैद रहने के साथ यूपी बिहार में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर पाये उसी के मद्देनजर लॉक डाउन घोषित की गयी है। ताकि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए। अन्य लोगों को भी जागरूक बनाया जा सके परन्तु इसके बाद भी छुप छुपाकर बाहर से आने वाले व्यक्ति न ही स्वास्थ्य को और न ही पुलिस विभाग को सुचना दे रहे हैं। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि यूपी बिहार सीमा अंतर्गत नदी के आस पास स्थित धुस्का एवं गायघाट गांव का औचक निरीक्षण के माध्यम से लॉक डाउन का पालन करने के साथ लोगों को जागरूक बनाए जाने के लिये अपील की गयी। सिंह ने कहा कि नांव के जरिए आवागमन पर शक्ति के साथ रोक लगा दी गयी है। इस अवसर पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह.उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ पुलिस कर्मी तैनात रहे। फोटो
सीमावर्ती गांवो का औचक निरीक्षण
- by प्रमोद यादव