गहमर(गाजीपुर)। देश मे फैले कोरोना संक्रमण के रोक थाम हेतु समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि सरकार का आर्थिक रूप से साथ दे रहे है तो साधु संत एवं प्रमुख मंदिर भी इस संकट को दूर भगाने हेतु अपना अहम योगदान दे रहे है।
कोरोना को भारत से दूर भगाने के लिए पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप विख्यात माँ कामाख्या धाम मंदिर समिति भी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक लाख आठ हजार और प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दो लाख इक्यावन हजार रुपये दिया है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष जनमेजय सिंह ने बताया कि कोरोना का संकट पूरे देश पर है और हम देशवाशियो का यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस संकट से लड़ रहे लोगो और इसको दूर भगाने में प्रयासरत लोगो को हम सहयोग करे। मंदिर समिति द्वारा यह राशि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजी गई है।