सुहवल। रेवतीपुर थाना अन्तर्गत तिलवां गाँव में रविवार की देर शाम को करीब आठ बजे अभिषेक राय पुत्र गिरीशचन्द्र राय उम्र करीब 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर के एक निर्माणाधीन मकान में छत की कुंडी से रस्सी के फांसी लगा ली, इसकी जानकारी परिजनों को होते ही अफरातफरी मच गई।
,आननफानन में परिजन उसे वाहन से जिलाचिकित्सालय ले गये जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया, इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया, उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया मृतक का अन्तिम दाहसंस्कार रामपुर गंगा तट पर किया गया ।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों के मुताबिक मृतक अभिषेक राय पटना में एक निजी कंम्पनी में काम करता था,लाकडाउन से पहले वह बीते 22 मार्च को अपने घर आया था, रोज की तरह वह भोजन के उपरांत परिजनों से सोने की बात कह कमरे की तरफ चला गया, कुछ देर बाद उसके पिता जब उसके कमरें में पहुंचे तो देखा कि वव अपने कमरें से बाहर है सोचा कि शायद शौच करने गया हो लेकिन देर होने पर उसकी खोज करने लगे इसी बीच निर्माणाधीन मकान के अन्दर कमरें में नजर पडी तो देख अवाक रव गये, देखा कि प्लास्टिक की रस्सी के सहारे वह झूल रहा है शोर पर अन्य परिजन पहुंचे जिसके की वहाँ ग्रामीणों की भारी भीड इकट्ठा हो गई ।मृतक अपने तीन भाई बहनों में तीसरे नंम्बर पर था जो परिवार का कमासूत था, मृत के पिता घर पर ही रह किसी तरह खेती बारी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है, इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह ने बताता कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है अभी परिजनों से किसी तरह की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है मिलने पर निश्चय ही विधिसम्मत कार्यवाई की जायेगी ।