Skip to content

युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता ने मास्क देकर किया जागरूक

गहमर(गाजीपुर)। युवा सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंह ने अघोर पीठ तपोस्थली बाबा कीनाराम के गांव देवल में लोगों को घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया। लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे हैं।

कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर लॉक डाउन का पालन कर रही हैं वही ग्रामीण अंचलों में लोगों द्वारा इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अघोर पीठ बाबा कीनाराम के देवल गांव में युवा सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंह ने अभियान चलाते हुए गांव के करीब 1000 लोगों में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मास्क का वितरण किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग इस आपदा की घड़ी में अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए। इसके साथ ही लोगों से लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने एवं अपनेेे घरों के आसपास साफ सफाई रखने एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर डाक्टर अजित सिंह, रवि शंकर श्रीवास्तव, गोपाल पांडेय, मनु वर्मा, रिंकु सिंह, राहुल सिंह आदि लोग मौजुद रहे।