Skip to content

एन.एस.एस.ने सेवा कार्य से दिलों में हासिल किया मुकाम-डॉ.अमित यादव

गाजीपुर।महामारी की इस विभीषिका में राष्ट्रीय सेवा योजना इससे बचने हेतु सबसे लाक डाउन पालन की अपील कर रहा है और इसका असर भी अब दिखने लगा है। हमारे स्वयं सेवक सेविकाओं ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों में उत्साह और धैर्य बनाए रखने एवं काउंसलर्स ने अपने स्तर से काल करने वालों की समस्याओं को सुनकर उनका बेहतरीन मार्गदर्शन प्रारम्भ किया है जो सेवा योजना के लिए फक्र की बात है।

इसके साथ ही जनपद के विभिन्न स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधक एवं कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के माध्यम से मास्क एवं राहत सामग्री वितरण कार्य संपन्न कर रहे हैं। जो मानवता के लिए एक मिशाल है। उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव ने कहा। डॉ.यादव ने जनपद राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर संतोष जताते हुए डॉ.एकलाख अहमद,डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं डॉ.एस.एन.सिंह की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों में धैर्य और दिलासा बनाए रखने का जो भगीरथ प्रयास इन कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वह मानवता की दृष्टि से सराहनीय है।योजना से जुड़े और अच्छे काम कर रहे तमाम युवा एवं युवतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द इस महामारी से विश्व सहित भारत वर्ष को निजात मिले और पुनः हमारी जीवन बगिया हरी भरी एवं पुष्पित पल्लवित हो अपनी सुंगध से जगत को आकर्षित करने वाली बन जाय।