गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा जूम ऐप के माध्यम से एक जागरूकता और प्रशिक्षण वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. दिनेश शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशक,भारत सरकार सौरव शाह व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वैशंपायन सहित क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमालि शर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश से लगभग 11000 कार्यक्रम समन्वयकों, कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवक, सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।
वेबिनार को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने एन.एस.एस.के कार्यों की सराहना की आने वाले समय में एन.एस.एस.द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 पर आयोजित वेबिनार प्रशिक्षण में उप मुख्यमंत्री जी ने सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना से योजना कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक सौरव शाह ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
यूनिसेफ से दयाशंकर सिंह ने डब्ल्यू.एच.ओ.द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की। उनका मानना था कि एक गलत सूचना बहुत नकारात्मक संदेश से वैचारिक संकीर्णता को बढ़ावा दे सकती है। अतः किसी भी सूचना की परख किए बिना उसे पोस्ट न करें। डॉ. निर्मल सिंह ने पॉवर प्वाइंट द्वारा कोरोना से सम्बन्धित वैश्विक स्तर, भारत स्तर एवं उत्तर प्रदेश स्तर पर विस्तार से ग्राफ एवं चित्रारेख द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की।विषय विशषज्ञ रूप में डॉ. अनन्या घोषाल, डॉ. एकता चौहान, डॉ. दीपा चौहान, डॉ. अनिल कुमार सिंह, अनुजा भार्गव ने संदर्भित महामारी के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला। वृद्धों, बच्चों, पहले से बीमार व्यक्तियों एवं गर्भवती माताओं की स्थिति एवं समस्याओं एवं निदान पर स्वयसेवकों को तथ्यात्मक एवं वैज्ञानिक जानकारी दी गई। वेबिनार में तकनीकी सहयोग नवीन गुप्ता द्वारा किया गया। शामली से डॉ.अजय बाबू शर्मा ने वेबीनार का सफल संचालन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव, जौनपुर नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह, आजमगढ़ नोडल अधिकारी डॉ.उदयभान यादव,गाजीपुर नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एखलाक खान, डॉ. एस.एन.सिंह, डा.विलोक सिंह डॉ. राजश्री सिंह सोलंकी, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय सहित स्वयसेवक, सेविकाओं ने प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण से विशेषज्ञता विषयक गुर सीखे।