Skip to content

हिंदू जमानियां एन.एस.एस.कर रहा सराहनीय सेवा-विराम तिवारी

जमानियां।”तुलसी पक्षी के पिए घटे न सरिता नीर,दान किए धन ना घटे जो सहाय रघुवीर ” यह पंक्तियां आज कोविड-19 महामारी के संदर्भ में चरितार्थ हो रही हैं।राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की प्रशंसा अब जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा समय-समय पर की जा रही है ऐसे में संस्था से सम्बद्ध लोगों का उत्साह दूना होना स्वाभाविक है।

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार आज अपने सेवा संकल्प से रेखांकित हुआ है। इसी क्रम में हिंदू इंटर कॉलेज के शिक्षक विराम तिवारी ने महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना को जरूरतमंदों में आवश्यक सामग्री वितरित करने हेतु ₹11000 की सहयोग राशि प्रदान की। महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों का उन्होंने स्वयं संज्ञान लेते हुए यह प्रस्ताव सचल भाष पर सहयोग राशि प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। शास्त्री ने बताया कि तिवारी जी ने कहा कि हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सराहनीय सेवा कार्य कर रहा है इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित करता हूं। तक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह, राजाराम शास्त्री, डॉ.संजय कुमार सिंह, मंजू शर्मा, सुनीता देवी, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित कार्यक्रम अधिकारियों ने जरूरतमदों के सहयोग हेतु आवश्यक सामग्री मद में सहयोग राशि प्रदान की है।
बताते चलें कि तिवारी जी अपने विद्यालय में मृदु भाषी एवं कर्मठ भाषा शिक्षक के रूप में शिक्षार्थियों में अपनी पहचान रखते हैं।आपके ज्येष्ठ पुत्र और पुत्र वधू अमेरिका में डॉक्टर तथा कनिष्ठ पुत्र जनपद चंदौली में शिक्षक हैं।जनपद चंदौली के सरने ग्राम के मूल निवासी तिवारी जी हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी के विद्वान तथा रामकथा एवं भगवत गीता के अध्येता हैं।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ने उनकी सराहनीय मानवीय सेवा के लिए आभार प्रकट किया है।