जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयां स्थापित हैं। जिसमें क्रियाशील कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सहित वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री इनकी गतिविधियों का संचालन करते हैं।
डॉ.शास्त्री ने सभी से अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु और आयुष कवच लोडकर सुरक्षित होने की अपील की है।उन्होंने कहा कि आज हम देश व समाज की दशा से भली भांति परिचित हैं। इस कोरोना काल में हमारे सामने बड़ी चुनौती स्वंय के अस्तित्व को बनाए रखने व समाज तथा देश को बचाने की है।इन्हीं तथ्यों के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर सुरक्षा के उद्देश्य से लिए गए निर्णयों का यदि हम पूर्ण रूपेण अनुपालन करते रहेंगे तो कोरोना के खिलाफ जंग में हम अवश्य विजई होंगे।सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो इस हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की अपील आई है कि कोरोना से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य सेतु और आयुष कवच डाउनलोड करें यह कोरोना के विरुद्ध चल रही लड़ाई में हमारे लिए कवच का कार्य करेगा।जन जीवन पर इसका खास असर पड़ा है खास तौर पर उन परिवारों पर जो रोज कमाता है रोज खाता है।उनके लिए हम लोगों की कुछ जिम्मदारियां हैं जिसे हमें निभाना चाहिए।उनकी आवश्यकता कि पूर्ति में किंचित सहयोग आपके चेहरे पर भी खुशी लाता है और उनके चेहरे पर भी।
मैं आप सभी से यह अनुरोध करता हूं कि इस एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हुए अपने आसपास के लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में इसे डाउनलोड करने हेतु खासोआम को प्रेरित करें।बड़े पैमाने पर यदि आप ऐसा कर सके तो स्वयं को तो हम रक्षित कर है सकेंगे अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख पाएंगे।इस अभियान में हमारे कार्यक्रम अधिकारी व स्वयसेवक, सेविकाएं आपको सोशल डिस्टेंस के साथ कनेक्ट करने में मदद कर रहे हैं।