जमानियां। तहसील प्रांगण में लगा 250 केबी का ट्रांस्फार्मर शनिवार की रात करीब 9 बजे अज्ञात काराणों से धू–धू कर जलने लगा। जिससे करीब तहसील‚ कोतवाली सहित करीब 200 घरों कि आपूर्ति बाधित हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील प्रांगण में लगा 250 केबी का ट्रांस्फार्मर अचानक तेज धमाके के साथ धू–धू कर जलने लगा। वही आस पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना उपकेन्द्र में दी और आपूर्ति बाधित करायी। विद्युत विभाग ने सक्रियता दिखाई और नगर पालिका से संपर्क साध कर ट्रोली ट्रांस्फार्मर को रविवार की सुबह लगवाया गया। इस संबंध में नपा अध्यक्ष एहसान जफर ने बताया कि नगर के लोगों को त्वरित राहत देने के लिए ट्रौली ट्रांस्फार्मर रखा गया है और ट्रांस्फार्मर जलने पर उसे लगाया जाता है ताकि नगर के लोगों को परेशानी न हो। जेई इन्द्रजीत पटेल ने बताया कि जले टांस्फार्मर को जल्द बदलवा दिया जाए। वर्तमान समय में नगर पालिका के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति चालू कर दी गयी है।