Skip to content

प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रिनिंग में पाये गये 28 संदिग्ध

जमानियां। तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्‍यालय में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों से भरी करीब 11 बसों से करीब 250 लोग पहुंचे। जहां सभी की थर्मल स्क्रिनिंग की गयी और संदिग्ध पाये करीब 16 लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला महाविद्‍यालय में बनाया गया कोरोटाईन सेंटर में पहुंचे प्रवासी मजदूरों से पहले प्रशासन ने एक फार्म भरवाया और फिर सभी की एक एक कर थर्मल स्क्रिनिंग करायी गयी। थर्मल स्क्रिनिंग के दौरान करीब 16 लोग संदिग्ध पाये गये। जिन्हे 108 एम्बुलेंश की सहायता से गाजीपुर स्लैब जांच के लिए भेजवाया गया। देर शाम को 12 अन्य संदिग्ध मिले है। जिसे महाविद्‍यालय में ही रोका गया है। तहसील प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को खाद्‍यान दे कर घरों के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान डॉ रूद्रकांत सिंह ने सभी को कम से कम 14 दिनों तक होम कोरोनटाइन रहने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि अब तक 11 बसों से करीब 250 प्रवासी मजदूर और उनके परिवार के लोग आ चुके है। जिसमें से करीब 28 लाेग संदिग्ध मिले है। जिसमें से 16 को गाजीपुर चिकित्सालय भेजा जा चुका है। शेष को बुधवार को भेजा जाएगा।