गाजीपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत गुरुवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने तहसील मोहम्मदाबाद मे शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर में बनाये गये कोरेनटाईन सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने अन्य प्रान्तो से आये प्रवासी मजदूरों जिसमें जॉचोपरान्त कोरोना पॉजीटिव पाये गये व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य, दिये जाने वाले भोजन, पानी, नास्ता, मास्क एवं शौचालय के साफ-सफाई, बेड शीट, दवा, सेनेटाईजेशन, के बारे मे जानकारी ली तथा चिकित्सको को समय-समय से इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस कोरेनटाईन सेन्टर पर 68 व्यक्ति जो कोरोना पॉजीटिव पाये गये उन्हे कोरेनटाईन किया गया है।जिलाधिकारी ने सेन्टर पर बनाये गये लॉक बुक रजिस्टर को चेक किया तथा तैनात चिकित्सको को बराबर राउण्ड विजिट का निर्देेश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, क्षेत्राधिकारी मो0बाद, उपस्थित थे।