गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता ने गुरुवार राइफल क्लब सभागार में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य ,क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आवास विकास, वेलनेस सेन्टर,आई0टी0आई0 निर्माण, प्रा0 स्वा0 केन्द्रो की स्थापना,नलकूप, पर्यटन स्थल,गो आश्रय स्थल,आवास, जल निगम, सेतु निर्माण, आदि की समीक्षा की गयी। उन्होने वर्ष 2016-17 में कराये
गये कार्यो एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी का प्रमाण पत्र उलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कासिमाबाद में मिटिग हाल का निर्माण, खिदिरपुर में पुलिस चौकी, अख्तियारपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउण्डरीवाल, शहीद स्थल धामूपुर में शोलर लाईट, जवाहर नवोटर विद्यालय रैक निर्माण कार्य, अग्नी शमन सैदुपर एंव जमानियां, 200 बेड अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर निर्माण, कासिमाबाद में टाईप-4, टाईप-3,टाईप-2, टाईप-1 के भवन निर्माण, परजीपाह गो आश्रय, ताजपुर-लठ्ठूडीह सेतु निर्माण कार्य, आदि के कार्याे की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सकलेनाबाद में अनुसूचित जन जाति छात्रावास जल जमाव कि शिकायत पर उसे मिट्टी भराव कर सही कराने का निर्देश दिया।
जनपद में सीवर पाईप लाईन खोदने की वजह से गली-गली में आवागमन बाधित न हो उसके लिए जिलाधिकारी जल निगम के अभियन्ता को बरसात के पूर्व प्रत्येक गली, सड़क जो खराब हालत मेे है उसको आवगमन योग्य बनाते हुए सकी कराने का सख्त निर्देश दिया। भॉवरकोल ब्लाक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की चहारदीवारी में कटीले तार लगाते का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी बैठक में मुख्यमंत्री के घोषणाओ एवं लक्ष्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य मे कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सभी अधिकारियों द्वारा की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप
से जिम्मेदार होगेे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, संख्याधिकारी राजेश चौहान एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी, निर्माण एजेन्सियां एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।