Skip to content

निःशुल्क चना का होगा वितरण

गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि कोविड-19 में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों
में नियमित खाद्यान्न एवं निःशुल्क चना का वितरण माह जून, 2020 में प्रथम चरण में 01 तारीख से 11 तारीख तक एवं द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क चावल एवं निःशुल्क चना वितरण 15 जून,2020 से 24 जून, 2020 तक कराये जाने का निर्देश दिया गया था।

कोविड-19 जन्य परिस्थितियों में कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न पाने से वंछित न रहे, इसके लिए आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा 11.06.2020 द्वारा प्रथम चरण में नियमित खद्यान्न एवं निःशुल्क चना का वितरण 01 तारीख से 11 तारीख के स्थान पर 01 तारीख से 14 तारीख तक बढ़ा दिया गया है एवं द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क चावल एवं निःशुल्क चना का वितरण 15 तारीख से 24 तारीख के स्थान पर 20 जून, 2020 से 30 जून,2020 तक कर दिया गया है।
उन्होने समस्त उचित दर विक्रेताओं एवं कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि माह जून, 2020 मे प्रथम चरण में नियमित खाद्यान्न एवं निःशुल्क चना 01 तारीख से 14 तारीख तक एवं द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क चावल एवं निःशुल्क चना 20 जून,2020 से 30 जून, 2020 तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से वितरित होना है।
सम्बन्धित कार्डधारक उचित दर दुकानो से उक्त अवधि में अपने राशनकार्ड का खाद्यान्न प्राप्त समय से करा दे।