गाजीपुर। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स आशा, व आशा संगिनी के काम को सरकार ने सराहा है। इन सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन बेहद अच्छी तरह से किया है जिसको देखते हुए शासन ने चार माह का अतिरिक्त इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) देने का निर्णय लिया है।
मार्च 2020 से लेकर जून तक जिले की 3,384 आशा व 148 आशा संगिनी को भुगतान किया जाना है। सरकार की इस पहल का आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। वंदना गुरनानी, अपर सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर सूचित किया है कि कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रति आशा 1000 रुपये प्रति माह के हिसाब से मार्च 2020 से लेकर जून 2020 तक अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शहरी आशा और आशा संगिनियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इसमें प्रथम चार माह की राशि का बजट 1.44 करोड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुका है।
एनएचएम के नोडल एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि जनपद में बजट देर से प्राप्त हुआ था जिसके वजह से अप्रैल से जून 3 माह का इंसेंटिव सभी ब्लॉकों को भेजा जा चुका है। जहां से आशा और संगिनीयों के खातों में कुछ दिनों मे उनके खातों में ट्रांसफर करा दिया जाएगा। साथ ही एक माह का इंसेंटिव जुलाई माह में ब्लाकों को भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 82 प्रतिशत आशा एक्टिव रूप से काम करती हैं जिन्हें यह इंसेंटिव दे है। जबकि 18 प्रतिशत आशा इन-एक्टिव हैं जिन्हें किसी भी प्रकार का इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा।
डॉ वर्मा ने बताया कि जिले में 3,384 आशा कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त जिले में 148 आशा संगिनी भी अपनी सेवाएं दे रही हैं। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे के दौरान में इन कार्यकर्ताओं ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रवासी और अप्रवासी मजदूरों और लोगों का सर्वे किया और उन्हें कोरेंटाइन करवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को कई क्षेत्रों में विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य को निभाया जो कि बेहद प्रशंसनीय है ।
मरदहा ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता और आशा संघ की अध्यक्ष रेनू ने बताया कि कोविड-19 में कार्य करने वाली आशाओं के लिए शासन की ओर से दी गयी प्रोत्साहन राशि काबिले तारीफ है। यदि इस तरह से आगे भी प्रोत्साहन मिलता रहे तो सभी आशाएँ अपने लक्ष्य से आगे बढ़कर कार्य करेंगी ।
रेवतीपुर ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता गीता सिंह ने बताया कि इंसेंटिव हम लोगों के लिए एक तरह से ऊर्जा देने का कार्य करेगी। इसके मिलने से सभी आशा बहनें उत्साह से कार्य करेंगी और विभाग की समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार लिए पूरे जोश से आगे आएंगी।