जमानियां। कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोनो की वजह से जहां लोगों को संक्रमित होने से बचाने के प्रयास किया जा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा कस्बा बाजार में शुक्रवार को सेनेटाइजर का छिड़काव करके कोरोना वायरस को नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे नगर को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
बताते चले कि नपा चेयरमैन एहशान जफर के द्वारा विभिन्न वार्डो में कीटनाशक से लगायत सेनेटाइजर का छिड़काव बारी बारी से कराया जा रहा है। ताकि नगर के लोगो को है कोरोना वायरस से बचाया जा सके। इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और घर-घर गली गली जाकर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं।इस दौरान चेयरमैन एहशान जफर ने कहा कि बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले व सोशल डिस्टेन्स बनाये रक्खे व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कर सरकार की मदद करे। नगर मे दो कोरोना के पॉजिटिव केस पाये गये है इसलिए और अधिक सतर्कता बरती जा रही है।