जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा कोविड 19 की भयावहता की स्थिति में भी यथा आवश्यक जरूरतमदों की मदद की जा रही है।
आज जब कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे विश्व में हाहाकार मचा है तथा इस महामारी ने विश्व की चूलें हिलाकर रख दी है ऐसे में रोजी रोटी कमाने के उद्देश्य से जनपद गाजीपुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से महानगरों में जाकर प्रवासी जीवन बिता रहे लोगों के धंधे रोजगार पर कोरोना की मार पड़ी और सबके सब बेरोजगार हो गए।जीवन के लिए दो वक़्त की रोटी हर शरीर को परमावश्यक है और परदेश में यह सब तभी संभव है जब कमाई धमाई का जरिया हो जो इस विषम परिस्थिति में जाता रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की एक अनूठी पहल मुस्कुराएगा इंडिया इनिसियेटिव के रूप में उत्तर प्रदेश में विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा के निर्देशन में प्रारम्भ हुई जो कोविड काल में लोगों की समस्याओं के समाधान का कार्य काउंसलर्स के माध्यम से कर रही है। इसी क्रम में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां से एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारीद्वय डॉ.अरुण कुमार व डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र को भी यह दायित्व मिला। नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शास्त्री को अवगत कराया कि क्षेत्रीय कुछ लोग दिल्ली में इस महामारी में फसे हुए हैं उन्हें गृह जनपद लाने की व्यवस्था की जाए जिससे उन्हें राहत मिल सके।फिर क्या था महाविद्यालय परिवार ने अपने पुरातन छात्र और दिल्ली विधानसभा की तिमारपुर क्षेत्र के विधायक,सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक एवं डी.डी.ए.के निर्वाचित सदस्य दिलीप कुमार पाण्डेय से प्रकरण का संज्ञान दिलाते हुए गाजीपुर सहित पूर्वांचल के प्रवासी भाई बहनों को निज वतन वापस भेजने का अनुरोध किया गया। यह पांडेय जी का बड़प्पन ही था कि उन्होंने कहा कि सर यह मेरा फर्ज है मुझसे जो संभव है मैं सब कुछ करूंगा। अगर भोजन पानी रहन सहन की मज़बूरी मात्र से लोग जा रहे हों तो मैं उनके प्रवास एवं भोजन की व्यवस्था दे देता हूं और यदि घर जाना अति आवश्यक है तो भेजने का प्रबन्ध करता हूं। सम्बन्धित को पांडेय जी से मिलने हेतु पता दे दिया गया।दिलीप जी ने राज्य सभा सांसद संजय सिंह के सहयोग से जनपद गाजीपुर के 150 निवासियों सहित पूर्वांचल के सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री, दवा, पानी सहित अन्य आवश्यक चीजें भेंटकर स्क्रीनिंग कराकर स्वगृह के लिए चमचमाती बसों से ससम्मान रवाना किया।अपने घर लौटे इन प्रवासियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस महामारी काल में दिलीप पांडेय के रूप में मानो उनको भगवान मिल गए हों।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बताया कि दिलीप विद्यार्थी जीवन में मेरे प्रिय शिष्य थे।एक बेहद जिज्ञासु ,श्रमशील एवं विषयानुरागी भी। आज भी उनकी सरलता वैसी बनी हुई है। महाविद्यालय अपने पुरातन छात्र के यशस्वी जीवन की मंगल कामना करता है तथा क्षेत्रीय प्रवासियों को घर भेजकर उन्हें जो खुशी दी है उसकी प्रशंसा करता हूं। गृह नगर लौटे इन प्रवासियों से कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने बात की तो उनकी खुशी और कृतज्ञता के शब्दों का मानो ज्वार भाटा उमड़ आया हो।उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को दिलीप कुमार पाण्डेय को प्रेरित करने हेतु, कार्यक्रम अधिकारीगणों को निःस्वार्थ सेवा भावना से जुड़कर विषम परिस्थिति में मदद करने और परामर्श चिकित्सक डॉ.वी.एस.पांडेय की लगन को जो उन्हें घर वापसी में शिद्दत से लगकर सहयोग करने तथा विधायक जी की बारम्बार प्रशंसा की।वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता ऐसे में हम सभी को चाहिए कि हम यदि सक्षम हों तो निश्चित रूप से जरूरतमंदों की मदद करें। किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है। इस पूरे प्रकरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया ने बहुत सारी सूचनाएं संकलित करने लोगों से बातचीत करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। घर आने वालों में सोनू गुप्ता, दीपक, रीता देवी, रामनाथ, विनोद कुमार, अर्जुन, पिंटू, शकील आलम, अरमान खान, अफसाना सहित ढेड सौ लोगों को निज वतन आकर कितना सुखद आश्चर्य हुआ इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।प्रवासियों ने तिमारपुर विधायक के सहयोग से जनपद पहुंचने पर खुशी जाहिर की और इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की है।।