Skip to content

हॉट स्पॉट एरिया में जाने से रोकने पर पुलिस कर्मी को पीटा

जमानियां। सत्ता का घमंड इतना सर पर चढ़कर बोल रहा है कि ड्यूटी पर तैनात खाकी वर्दी वालो पर भी हाथ उठाने से परहेज नही कर रहे है।

जी हाँ! हम बात कर रहे है स्टेशन बाजार में कोरोना पॉजीटिव मिलने के कारण हॉट स्पॉट क्षेत्र में लोगो को आने जाने के लिए प्रतिबंध है और मुख्य प्रवेश द्वारों पर बैर्केटिंग करके बैरियर बनाकर पुलिस व होमगार्ड की ड्यूटी लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उसी हॉट स्पॉट क्षेत्र के बरुईन मोड़ पर सोमवार की शाम साढ़े पाँच बजे के करीब बैरियर पर तैनात होमगार्ड से जबरियन बैरियर खुलवाकर एक स्कार्पियो में सवार सत्ता पक्ष के कुछ लोग अंदर ले जाने को लेकर विवाद करने लगे।  जिस पर मौके पर तैनात होमगार्ड ने यह कहकर मना कर दिया कि हम बैरियर नही खोलेंगे। जिस पर गाड़ी से एक युवक उतरा व बैरियर खोल कर तैनात कर्मी से अभद्रता करने लगा। जब कर्मी ने विरोध किया  और बैरियर को बंद कर दिया। जो वाहन में सवार युवक को नागवार गुजरा और युवक ने पुलिस कर्मी पर हाथ छोड़ दिया। इसी बीच वाहन में सवार एक और युवक पहुंच गया। दोनो युवको ने जम कर कोरोना वारियर्स के साथ गाली गलौच किया। इस बीच वाहन चालक वाहन ले कर प्रशासन द्वारा सील एरिया के अंदर दाखिल हो गया और पुलिस कर्मी की बात को नजर अंदाज करते हुए हार्ट स्पोर्ट एरिया में प्रवेश करने लगा। जिस क्षुब्ध हो कर कर्मी तुरन्त बैरियर छोड़कर अपनी शिकायत करने स्थानीय पुलिस चौकी पर चला गया। इस घटना की लोग खूब चर्चा भी कर रहे है और शासन प्रशासन की खूब किरकिरी भी हो रही है। वही इस घटना से होमगार्डो में भी उबाल है। ये पूरा वाक्या का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। वही पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।