गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नंबर आनलाईन वेरिफिकेशन के पश्चात सबमिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्हाने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त बिन्दू जिसमें सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिये। जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नही है उन्हे प्रत्येक दशा आधार कार्ड बनवा लेना है। जिनके पास आधार उपलब्ध है वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर लिंक करा ले। हाई स्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपने नाम तथा अपने माता-पिता/पति का नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता/पति का नाम अपडेट करा ले। हाई स्कूल अंक पत्र/प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा ले। आधार कार्ड मे यदि लिंग (जेंडर) गलत है तो उसको शुद्ध करा लें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर से अनुरोध किया है जनपद में संचालित समस्त संस्थाओं को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करे कि समस्त छात्र आधार अपडेट करा ले। जिससे छात्र आनलाईन आवेदन कर सकेगे।