गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने जिला कार्यक्रम
अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कासिमाबाद एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जमानियॉ को पत्र प्रेषित कर बताया कि जनपद गाजीपुर में बाल विकास विभाग अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में बाल विकास परियोजना कार्यालयों हेतु 05 वाहनों को किराये पर लिए जाने की स्वीकृति करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए समाचार पत्र में ईनिविदा आमंत्रित करते हुए किराये पर लिए जाने की कार्यवाही की जानी है, जिसके लिए निम्न अद्योलिखित विवरणानुसार समिति का गठन किया है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अध्यक्ष, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी कासिमाबाद सदस्य, एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जमानियॉ सदस्य नामित किये गये है। उक्त समिति द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों के लिए किराये पर वाहन लेकर उपयोग करने हेतु जिलेवार परियोजनावार ई-निविदा आमंत्रित किया जायेगा। ई-निविदा का तुलनात्मक विवरण तैयार करने तथा परियोजना वार
न्यूनतम दर वाली फर्म/संस्था, वाहन स्वामी को न्यूनतम दर के आधार पर व्यवसायिक उपयोग के परिमिटयुक्त वाहन किराये पर लिये जाने की नियमानुसार कार्यवाही वित्तिय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत वाहन के किराये पर लिए जाने की कार्यवाही सम्पादित करायेगे।