Skip to content

एनएसएस स्वयंसेविका के रूप में मैंने किया स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन और आपने-वर्तिका सिंह

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े पूर्व एवं वर्तमान स्वयंसेवक सेविकाओं ने कोविड महामारी से निपटने में अपनी भूमिका हेतु स्वैच्छिक मदद के लिए आगे आना शुरू कर दिया है।

इस सेवा हेतु इनका उत्साह अनुकरणीय है।इस सम्बन्ध में योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.dmghup.gov.in पर जाकर कोविड-19 स्वयंसेवक के रूप में रजिस्ट्रेशन कर एच इच्छुक लोग अपनी सेवाएं दे सकते हैं। महामारी को ध्यान में रखते हुए यह उल्लेखनीय मानव जीवन संरक्षण की सेवा होगी।खुद बचें दूसरों को बचने हेतु जागरुक करें इस सिद्धांत पर हमारे विद्यार्थी इससे जुड़ रहे हैं जो अच्छी पहल है यह इसलिए भी अति आवश्यक है कि आज इस प्रकार की सेवा नितांत जरूरी हो गई है। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार अब धीरे धीरे गांवों में भी हो रहा है। आज स्वयं सेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय कैडेट कोर,रेड क्रॉस, नेहरू युवा केंद्र संगठन के ऐसे सदस्य जो स्नातक/ परास्नातक हों और उनकी आयु 18 से 30 वर्ष की हो तथा जो चिकित्सीय रूप से स्वस्थ हों कोविड-19 वॉलिंटियर्स के रूप में महामारी से निपटने में अपनी सुरक्षा के साथ कार्य कर सकते हैं। प्रारंभ में इस स्वैच्छिक कार्य की अवधि 3 महीने होगी जिसे बाद में आवश्यकता के अनुसार विस्तारित किया जा सकता है। इस सेवा कार्य के लिए वालिएंटर को किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।
सेवा अवधि पूर्ण होने के पश्चात इन स्वयंसेवकों को इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वयं सेवक समुदाय तथा स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज संस्थाओं के मध्य वालिएंटर्स योजक कड़ी के रूप में होंगे तथा निम्नलिखित कार्यों को नियमित रूप से संपादित करेंगे-
1- सभी कोविड-19 वॉलिंटियर्स कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार में मदद करेंगे।
2- होम क्वारंटाइन जिन घरों में फ्लायर नहीं लगे हैं उस क्षेत्र की आशा के माध्यम से फ्लायर लगाना सुनिश्चित करेंगे।
3- गांव में कोविड-19 प्रकट होने पर इसकी सूचना एकत्र कर अपनी दैनिक रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की वेबसाइट www.dgmhup.gov.in पर अपलोड करेंगे।
जनपद के नोडल के माध्यम से सभी कोविड-19 वालंटियर को उपयोग हेतु 02 मास्क, 01 बोतल सैनिटाइजर तथा 01 टी शर्ट जिस पर कोविड-19 वॉलिंटियर्स प्रदर्शित हो उपलब्ध कराया जाएगा। स्वयं सेविका वर्तिका सिंह ने बताया कि हम लोगों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सर के निर्देशन में अब तक पवन कुमार चौरसिया, राहुल कुमार गुप्ता ,पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया , मनीष कुमार, सुष्मिता मौर्य, चंद्रलोक शर्मा, दीक्षा जायसवाल और मैंने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है हमारे गुरु जनों ने अन्य से भी रजिस्ट्रेशन की अपील की है तो आइए आप भी मानव जीवन संरक्षण की इस मुहीम के हिस्सा बनिए।