गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण / दस्तक अभियान की बैठक कैम्प कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।
उन्होने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक संचारी रोग / दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष संचारी अभियान एवं दस्तक कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को समय से क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया तथा सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना देने को कहा। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विकास खण्डो एवं तहसीलो में फ्लेक्स के माध्यम से दिवालो पर प्रचार प्रसार एवं एन सी एसी के माध्यम से रैली निकाली जाय तथा उसमें शोसल डिस्टेनिंग का पालन अवश्य हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान की समीक्षा करते हुए अवशेष भुगतान जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आशा भुगतान, टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना
योजना की गहनता से समीक्षा की।