Skip to content

पौधा भेट कर शुरु हुआ सीएससी यूपी दिवस का कार्यक्रम

गाजीपुर। सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी यूपी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों समेत जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के शुरुवात में अधिकारी द्वय को जिलाप्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय एवं तौसीफ अहमद द्वारा पौधा भेंट किया गया ।

कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम लाभार्थी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन, इत्यादि सेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर उन्होंने बताया की आज किसी भी योजना का क्रियान्यवन आसानी से एवं सुगमता से कॉमन सर्विस सेंटर के डिजिटल सिपाहियों के माध्यम से हो रहा है। जिसके लिए सभी वी.एल. ई. एवं पूरी टीम बधाई के पात्र है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश ने बताया की csc द्वारा सभी योजनाओ पर किया जा रहा कार्य प्रसंशा योग्य है इनको शुभकामनाएं।
इस अवसर पर अन्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षित छात्रों का प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ पौधारोपण आदि जैसी कार्य भी किया गया।
सीएससी यूपी दिवस के अवसर पे जनपद के कुल 600 सीएससी केंद्र संचालकों के द्वारा “सीएससी यूपी दिवस” का आयोजन अन्तर्गत अपने आस पास के इलाके की स्वच्छता -सफाई के साथ- साथ कोरोना महामारी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुये फेस मास्क का मुफ्त वितरण भी किया गया।
सीएससी जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय एवं तौसीफ अहमद द्वारा बताया गया कि 30 जून 2020 को सीएससी यूपी दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया जिसमें वीएलई के सभी सहयोगियों के साथ सीएससी के सभी महत्वपूर्ण सेवाओं से संबंधित सारी जानकारी अथवा पंजीकरण किया गया एवं सभी केंद्र संचालक जो सम्मानित हुए उनको बधाई दिए।