Skip to content

पीएचसी में कोरोना हेल्प डेस्क की हुई स्थापना

जमानियां। स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 के मरीजों के लिए कोरोना हेल्प डेस्क की व्यवस्था शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर दी गयी है। यहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ अपनी स्लैब कि जांच करवा सकेंगे। शासन के आदेश पर यह व्यवस्था हुई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। इस हेल्प डेस्क में इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया है। बताया कि इस हेल्प डेस्क की ओर से बुखार के मरीजों का उपचार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस हैल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। यह सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। डॉ अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द ही इसका हेल्प डेस्क का बोर्ड लगाया जाएगा ताकि मरीजों को आसानी से जानकारी हो सके। हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ़ आदि की प्रारंभिक जांच की जा रही है और कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की गयी है। बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से किया गया। फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को करीब 50 लोगों का स्लैब का सैंपल लिया गया। जिसे जांच करायी जाएगी। वही उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को कोरोना की जांच के लिए गाजीपुर‚ वाराणसी आदि जगहों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्वास्थ्य टीम में डॉ आलोक रंजन‚ नर्स गुंजन सिंह‚ पीएलटी शौएब अख्तर‚ पायलट सुरेश कुमार‚ महेन्द्र सिंह‚ मोहित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी रहे। इस दौरान जांच करवाने वालों कि भारी भीड़ लगी रही।