Skip to content

सेल्समैन के हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के सरायमुराद अली गांव में हुए सैल्समैन हत्या के मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। ताबड़तोड़ दबिशें देने के साथ ही आला ए कत्ल को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। देशी शराब के अनुज्ञापी मनोज की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।
मृतक समस्तीपुर जिला अंतर्गत बमौरा गांव का रहने वाला कन्हैया सिंह (26) पुत्र अनिल सिंह सरायमुरादअली गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान में सेल्स मैन कि नौकरी करता था। गुरूवार की सुबह अपने साथी सैल्समैन दिनेश साथ वह ताड़ीघाट राजवाहा कि किनारे शौच करने गया था। जहां से कन्हैया अकेले ही चाय पीने के लिए वापस दुकान पर चला गया। कन्हैया ने चाय बनाने के लिए चाय कि दुकान संचालक शशीकांत से कहा और जैसे ही सीढियों से चढ़कर बाहर खुले में टीन शेड के नीचे पहुंचा तो अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उसकी गले पर धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी। इस सबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में खुलासा के लिए टीम गठित कर विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द हत्या के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। अब तक हत्या में प्रयुक्त धारधार हथियार बरामद नहीं हो सका है। तलाश की जा रही है। घटना की कई पहलू से जांच की जा रही है।