Skip to content

कैंडिल जलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ज़मानियां। पुलिस कर्मियों की हत्या से हर तरफ शोक की लहर है और बदमाशों को पकड़कर तत्काल मृत्यु दंड की सजा देने की पुरजोर मांग उठा रही है। शनिवार की शाम नगर के राजू खान के आवास पर जमानियां वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार की शाम को सम्मानित सदस्यों के साथ शहीद 10 पुलिस कर्मियों को कैंडिल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
ज़मानियां वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष धनन्जय मौर्य ने कहा कि ऐसे अपराधी को तत्काल पकड़कर मौत के घाट उतार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 10 पुलिस कर्मियों को शहीद कर दिया। मारे गए पुलिस कर्मियों में शिवराजपुर एसओ महेश यादव, सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 10 पुलिस कर्मी रहे। ज़मानियां वेलफेयर फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों ने मुड़भेड़ में मारे गए सभी शहीद पुलिसकर्मियों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा साथ ही घायल पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर एडवोकेट मेराज हसन, हसमत अली खा, सेराज खा, एनाम खा, एनाम राईनी, अनील कुमार, अकील अंसारी, हयात वारिस खा,सद्दाव सिद्धिकी, साहिद सिद्धिकी।